Friday 16 June 2017

कैसे बचें साइबर धोखाधड़ी से


तकनीक ने कई काम आसन किए हैं तो ठगे जाने की संभावनाएं भी बढ़ी है। कई बारे आपके भोलेपन का लाभ उठाकर साइबर ठग आपका खाता खाली कर सकते हैं।

अपना एटीएम पिन किसी को न बताएं
-  किसी को कभी अपने बैंक के एटीएम पिन नहीं बताएं
याद रखें कभी किसी बैंक का अधिकारी या स्टाफ फोन पर आपका पिन नहीं पूछता है।
अपना आधार नंबर किसी को भी फोन पर पूछने पर नहीं बताएं
हमेशा सुरक्षित यानी  https:/ से शुरू होने वाले वेब साइट पर ही भरोसा करें।
अपने बारे में बड़ी जानकारियां किसी वेबसाइट पर सेव न करें
कंप्यूटर पर कभी भी डाटा ऑटो फिल न करें
इंटरनेट की बैंकिंग और बैंकिंग लेन-देन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान साइबर कैफेऑफिस से न करें।
बैंकिंग लेन-देन के लिए आप अपने पर्सनल कम्प्यूटर या लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें.

पासवर्ड को लेकर सावधान रहें

अपने पासवर्ड या बाकी जानकारी सेव करने का विकल्प क्लिक न करें।
पासवर्ड टाइप करने के बाद कंप्यूटर द्वारा पूछे जा रहे विकल्प रिमेब्बर पासवर्ड या कीप लॉगिन में क्लिक नहीं करें।
हमेशा बहुत सही मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करेंजिससे आसानी से किसी को पता न चले।
आपका पासवर्ड कम से कम आठ कैरेक्टर का होना चाहिए जो कि लोअर केस लेटर्स,  अपर केस लेटर्स,  नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का मिश्रण होना चाहिए।

ऑनलाइन दोस्ती में सावधानी बरतें
ग्लोबल (इंटरनेशनल) सिम से कोई व्यक्ति व्हाट्स एप पर संपर्क करता है तो बचकर रहें।
चैटिंग भले ही करते रहेंमगर चैटिंग के दौरान निजी सूचनाओं का आदान-प्रदान न करें।
चैटिंग के दौरान सामने वाले द्वारा दिए गए प्रलोभन के झांसे में न आएं।
अगर कोई आपको किसी बैंक खाते में कोई धनराशि जमा करने को कहता है तो इस प्रलोभन में न आएं कि वह आपको कोई लाभ कराएगा।

शुरुआत में कभी भी फेसबुक मैसेंजर पर आने वाले एड्रेस पर संपर्क न करें।


- vidyutp@gmail.com 

1 comment:

Shah Nawaz said...

सावधानी जरूरी है....