Sunday, 9 December 2018

गुरु नानकदेव की पवित्र धरती पर उमड़ा लघु भारत


देश के 30 से ज्यादा राज्यों से 4000 से ज्यादा नौजवान जुटे पंजाब की पवित्र धरती सुल्तानपुर लोधी में 3 से 10 दिसंबर के बीच। सुल्तानपुर लोधी की वह पवित्र धरती जहां पहले गुरु गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन के 15 साल गुजारे।

श्री गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर द्वारा राष्ट्रीय युवा योजना के सहयोग से गुरु नानक स्टेडियम में सात दिवसीय अंतर राष्ट्रीय सद्भावना और प्रगतियोगिता शिविर तीन दिसंबर को उत्साह के साथ आरंभ हुआ। शिविर में नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया सहित देश के 30 राज्यों से लगभग 4000 के करीब युवा शामिल हुए। वैसे तो शिविर की तारीख 3 से 10 दिसंबर है पर युवाओं के आने का सिलसिला तीन दिन पहले से ही जारी हो गया।

देश के कोने कोने से आए युवा गुरुद्वारा बेर साहिब, गुरुद्वारा बेबे नानकी के कमरे में तंबूओं में और बरामदे में डेरा डाले हैं। पंजाब में दिसंबर की कंपकपाती ठंड में उनमें एक अजब उत्साह नजर आ रहा है। पंजाब के कपूरथला जिले के छोटे से इस शहर में एक सप्ताह तक लघु भारत के दर्शन होते रहे।

गुरु साहिब की शिक्षाओं को आत्मसात करें
शिविर के उद्घाटन समारोह दौरान राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक डॉक्टर एसएन सुब्बाराव ने संबोधित करते कहा कि पहले पातशाही श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से प्रेरित होकर यह शिविर लगाया जा रहा है ताकि देश ही नही दुनिया के अन्य लोग भी गुरु साहिब की शिक्षाओं से अवगत हो सकें। सुब्बाराव ने कहा बुनियाद में सभी धर्मों का संदेश एक है। हिंदू, मुसलमान, ईसाई सहित सभी धर्म मानवता का संदेश देते हैं। हमारे लिए जीवन में सच्चा इंसान बनाना महत्वपूर्ण है। गुरु नानक देव जी ने कहा था- एक नूर ते सब जग उपजया, कौन भले कौन मंदे। यानी दुनिया के सभी धर्मों के लोग एक समान हैं।

इस सात दिवसीय अंतराष्ट्रीय सदभावना शिविर में केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुनिया में सद्भावना, समरसता और समता की जरूरत है। सभी लोग विश्व शांति की परिकल्पना करते हैं लेकिन अपने विचारों को उस तरफ अग्रसर नहीं रहते। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया एक परिवार है जिसके हम सदस्य हैं। सभी को अपने कर्तव्यों को लेकर सजग होना चाहिए तभी देश तरक्की कर बुलंदियों को छू सकेगा।

इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला ने कहा कि युवा शक्ति देश में परिवर्तन ला सकती है और युवाओं को पहले अपना कर्तव्य समझना होगा और फिर उसे निभाना होगा। 
अंतरराष्ट्रीय सदभावना कैंप के छठे दिन वालंटियरों की ओर से चेतना रैली निकाली गई। इस रैली को विधायक नवतेज सिंह चीमा की ओर से रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस चेतना रैली की शुरुआत गुरु नानक स्टेडियम से की गई जो गुरुद्वारा बेर साहिब से होती हुई निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी में खत्म हुई।

काली बेई नदी को साफ करने वाले चर्चित संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने वालंटियरों का स्वागत किया व उनको आशीर्वाद किया। संत सीचेवाल ने वालंटियरों को संबोधित करते कहा कि युवा पीढ़ी वातावरण संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगा कर उसकी संभाल करनी चाहिए।

प्लास्टिक फ्री सुल्तानपुर लोधी -  राष्ट्रीय युवा योजना के शिविरों में श्रमदान महत्वपूर्ण होता है। इस शिविर के दौरान युवाओं ने प्लास्टिक मुक्त सुल्तानपुर लोधी अभियान चलाया। पूरे शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए हजारों हाथ उठ पड़े। इस दौरान स्वच्छ्ता अभियान, गुरुद्वारा साफ सफाई, रक्तदान शिविर, शासकीय अस्पताल की सफाई, रेलवे स्टेशन सफाई,  भाषा ज्ञान, सांस्कृतिक ज्ञान, जोड़ो भारत अभियान के बारे में भी सीखने का अवसर युवाओं को प्राप्त हुआ।

शिविर के आयोजन से जुड़े गुरुदेव सिंह सिद्धू कहते हैं कि पंजाब में इससे पहले 2500 युवाओं का शिविर आनंदपुर साहिब में लगा था। चार हजार से अधिक युवाओं का शिविर इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि देश भर से आए युवा जाति धर्म के नाम पर झगड़े खत्म करने का संदेश लेकर जा रहे हैं।
 - vidyutp@gmail.com  
( NYP, SULTANPUR LODHI ) 


No comments: