किसी को अपनी भाषा
में ईमेल लिखने का अपना ही आनंद है। ठीक वैसे ही जैसे आप गुजरे जमाने में खत लिखा
करते थे। ईमेल का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों की आईडी जीमेल पर जरूर है। तो
आईए जानते हैं कि आप कैसे जीमेल में अपनी भाषा में लिख सकते हैं। जीमेल न सिर्फ
हिंदी बल्कि पंजाबी, गुजराती, मराठी, संस्कृत, बांग्ला जैसी कई
भाषाओं में लिखने की सुविधा देता है।
ऐसे जोड़े जीमेल में
अपना कीबोर्ड
अपना जीमेल खाता
खोलें
ऊपर दायीं तरफ
सेटिंग बटन क्लि करें
सेटिंग में लैंगवेज
देखें
शो आल लैंगवेज
आप्सनस ( इस बटन को क्लिक करें)
- इनबेल इनपुट टुल्स ( इस बाक्स को चेक करें)
- भाषाओं की सूची खुल जाएगी।
- अब इसमें हिंदी की तलाश करें
-
चार तरह की हिंदी
दिखाई देगी
- अ हिंदी देवनागरी , हिंदी
देवनागरी फोनेटिक और हिंदी (INSCRIPT)
-
इनमें हिंदी (INSCRIPT) का चयन
करें ।
- इसके बाद ये आपके कीबोर्ड में जुड़ जाएगा।
- अब सबसे नीचे जाकर सेंटिंग को सेव कर दें। अब
वापस मेल बाक्स पर आ जाएं।
आपके जीमेल में
हिंदी भाषा सक्रिय हो चुकी है। जब मेल लिखना या चैट करना हो। सेटिंग के बगल में
बनी कीबोर्ड की तस्वीर को क्लिक करें। वहां हिंदी कीबोर्ड दिखाई देगा। इसके बाद आप
मेल पर हिंदी इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड ले आउट के मुताबिक मेल पर टाइप कर सकते हैं।
- जिन लोगों को कीबोर्ड ले आउट याद नहीं वे
आनस्क्रीन कीबोर्ड देखकर टाइप कर सकते हैं।
- जीमेल पर हिंदी सक्रिय हो जाने पर यह किसी भी
सिस्टम पर काम करेगा भले ही उस सिस्टम में हिंदी भाषा को सक्रिय नहीं किया गया हो।
आप अपना मेल चाहे जहां भी खोलेंगे हिंदी में टाइप कर पाने में सक्षम होंगे।
- विद्युत प्रकाश मौर्य
No comments:
Post a Comment