आजकल कैमरा मोबाइल का
चलन बढ़ गया है। हर कोई मोबाइल खरीदते समय उसमें कैमरा लेना
चाहता है। पर कैमरा मोबाइल खरीदते समय कुछ सावधानी जरूरी
है। सबसे पहले आप यह देखें की आपको कैमरे की जरूरत क्यों
हैं। अक्सर सस्ते मोबाइल में जो कैमरे दिए जा रहे हैं
उनके मेगा पिक्सेल कम होते हैं। उनसे खिंची गई फोटो का
इस्तेमाल किसी व्यवसायिक कार्य में मुश्किल होता है।
अगर आप पत्रकार हैं और आप चाहते हैं कि आपके कैमरा मोबाइल से
खिंची हुई तस्वीर अखबार में प्रकाशित होने लायक हो
पिक्सेल का खास तौर पर ख्याल रखें।
आपको अगर डिजिटल कैमरा
व्यवसायिक उपयोग के लिए चाहिए तो बेहतर होगा कि आप डिजिटल
कैमरा अलग से ही खरीदें। आमतौर पर आठ नौ हजार रुपए में एक
बढ़िया डिजिटल कैमरा मिल जाता है। वैसे डिजिटल कैमरा दो हजार रुपए
के रेंज में भी उपलब्ध है। पर इसकी क्षमता भी कम होती
है। जैसे जैसे डिजिटल कैमरे में मेमोरी, जूम क्षमता और उसके मेगा पिक्सेल में इजाफा होता है उसकी कीमत
बढ़ती जाती
है।
क्या है पिक्सेल- चाहे
डिजिटल टीवी
हो या कैमरा उसमें तस्वीरों का निर्माण छोटे-छोटे डाट्स से मिलकर होता है
जिन्हें पिक्सेल
कहते हैं। जाहिर है कि प्रति इंच क्षेत्र में पिक्सेल की संख्या जितना ज्यादा होती तस्वीरों की स्पष्टता भी उतनी ही बेहतर होगी। फोटोग्राफी अब पूरी तरह डिजिटल युग में प्रवेश कर चुकी है। डिजिटल फोटोग्राफी से न सिर्फ समय की बचत हुई बल्कि फोटोग्राफी का खर्च भी कम
हो रहा है।
रील वाले कैमरे इतिहास
बनेंगे - दुनिया की कैमरा बनाने वाली
सबसे बड़ी कंपनियों में एक निकोन और दूसरी कंपनी कोडक
ने रील वाले कैमरे बनाने की ईकाई बंद करने का भी फैसला कर
लिया है। यानी आने वाले दौर में रील वाले कैमरे इतिहास का
हिस्सा बन जाएंगे। हालांकि भारत जैसे देश में रील वाले
कैमरे का दौर अभी जारी रहेगा। 1.2 मेगा पिक्सेल से ज्यादा क्षमता का कैमरे की तस्वीर ही आमतौर पर
प्रकाशित होने
लायक होती है। आजकल 3.2 मेगा पिक्सेल तक के कैमरा मोबाइल भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। पर
इनकी कीमत 15 हजार से उपर है।
दो हजार मे मोबाइल
कैमरा - भारतीय बाजार में लगभग
पांच हजार रुपए वाले मोबाइल फोन में कैमरा मिल जाता है। पर आप
खरीदने से पहले यह देख लें कि यह कैमरा आपके कितने काम है।
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी क्लाकाम ने तो सीडीएमए
मोबाइल फोन में मात्र 2000 रुपए में ही कैमरा और एमपी3 प्लेयर देने की घोषणा कर दी है। यानी
कैमरा मोबाइल
सस्ते तो होते जा रहे हैं, पर खरीदने
वाले को अपनी जरूरत देखकर ही कोई फैसला लेना चाहिए। काफी लोग बिना जरूरत ही कैमरे पर पैसा लगा देते हैं बाद में पछताते हैं।
- विद्युत प्रकाश मौर्य
No comments:
Post a Comment