विंडो 7 से लैस कंप्यूटरों में हिंदी टाइपिंग अब आसान हो गई है। इसमें आपको सिर्फ हिंदी भाषा सक्रिय भर करनी है। यह तीन मिनट का छोटा सा यज्ञ है।
जो लोग विंडो विंडो-7 का इस्तेमाल कर रहे हैं वो--- स्टार्ट--
- कंट्रोल पैनल ( या माई कंप्यूटर कंट्रोल पैनल ) में पहुंचे
--- रिजनल एंड लैंग्वेज चुने
---- की बोर्ड एंड लैंगवेज को क्लिक करें
--- चेंज की बोर्ड बटन दबाएं
--- अब एड बटन दबाएं
--- एड इनपुट लैंगवेज का विकल्प दिखाई देगा
---ड्राप डाउन लिस्ट से हिंदी भाषा चुनें....
हिंदी को क्लिक करने पर कई तरह के कीबोर्ड के विकल्प दिखाई देंगे
- आप इनस्क्रिप्ट हिंदी को चेक कर दें...
--- ओके बटन दबाएं
अब बाहर आ जाएं
ऐसा करते ही कंप्यूटर के सबसे नीचे वाली पट्टी पर (टास्क- बार पर) EN दिखाई देने ने लगेगा और क्लिक करने पर हिंदी का विकल्प भी मिलेगा। यह काम केवल सबसे पहली बार ही करना है। अब पहले वर्ड फाईल खोलकर फिर हिन्दी का ऑप्शन लाएं और कोई भी की दबाएं तो तो हिंदी अक्षर मिलेंगे। इस प्रकार अब अपने कंप्यूटर में नोटपैड, वर्डपैड, जीमेल, याहू मेल या फेसबुक ट्विटर कहीं भी सीधे इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड से हिंदी में टाइप कर सकते हैं।
कंप्यूटर को एडमिन राइट्स के साथ खोलें
विंडो प्लस आई बटन दबाएं इससे सेटिंग खुल जाएगी। स्टार्ट बटन पर जाकर भी सेटिंग खोल सकते हैं।
इसके बाद दाहिनी तरफ टाइम एंड लैंगवेज को क्लिक करें
इसके बाद खुले विंडो में बाईं तरफ रीजन एंड लैंगवेज को क्लिक करें।
इसके बाद दाहिनी तरफ अपना देश चयन करें
इसके नीचे एड लैंगवेज की सूची से हिंदी की तलाश करके भाषा को जोड़ें।
टाइम एंड लैंगवेज स्क्रीन पर वापस आएं , आपको सूची में जोडी गई हिंदी भाषा दिखाई देने लगेगी। विंडो 10 की प्रक्रिया विंडो 7 से थोडी़ अलग है क्योंकि विंडो 10 में कंट्रोल पैनल खत्म कर दिया गया है। बाकी भाषा सक्रिय करना आसान है।
हां, विंडो 10 में भाषा बदलने के लिए विंडो कुंजी और स्पेसबार का इस्तेमाल करना है।
Add an input language ( window 10 )
Adding an input language enables you to set a language-preference order for websites and apps, as well as change your keyboard language.
- Select Add a language.
- Choose the language you want to use from the list, and then select Next.
- Review any language features you want to set or install, and select Install.
- Note: To switch the input language you're using in Windows 10, select the language abbreviation on the far right of the taskbar, and then select the language or input method you want to use. You can also press and hold the Windows logo key and then repeatedly press the Spacebar to cycle through all your languages.
https://support.microsoft.com/en-in/help/4027670/windows-10-add-and-switch-input-and-display-language-preferences
इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड ले आउट |
No comments:
Post a Comment