जो लोग पहली बार हिंदी में टाइप करना सीखना चाहते हैं उन्हें इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड ही सीखना चाहिए। वैसे हिंदी में कई तरह के कीबोर्ड प्रचलित हैं। इसलिए भ्रम की स्थिति बनती है। लेकिन इनसब में इनस्क्रिप्ट सबसे आसान कीबोर्ड है। इसे महज दो घंटे के अभ्यास में सीखा जा सकता है।
इनस्क्रिप्ट के लाभ-
- हिंदी में सबसे वैज्ञानिक कीबोर्ड है।
- भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मान्यताप्राप्त की बोर्ड
- विंडो, लाइनेक्स, मैक पीसी सभी प्लेटफार्म पर सहजता से उपलब्ध।
- किसी भी कंप्यूटर में सक्रिय करना आसान अलग से कीबोर्ड इंजन या ड्राइवर की कोई जरूरत नहीं पड़ती।
- एंड्राएड मोबाइल फोन में भी उपलब्ध
- अगर आपको इनस्क्रिप्ट में हिंदी टाइपिंग आती है तो दूसरी भारतीय भाषाओं (पंजाबी व अन्य ) में बिना फिर से नया कीबोर्ड सीखे ही टाइप कर सकते हैं।
- हिंदी में उपलब्ध रेमिंगटन, लिंग्विस्टक, लाइनोटाइप, ट्रांसलिटरिएट या फोनेटिक जैसे किसी भी की बोर्ड की तुलना में इनस्क्रिप्ट सीखना आसान है।
- जो पुराने लोग रेमिंगटन या किसी अन्य तरीके से टाइप करते हैं वे भी इनस्क्रिप्ट पर खुद को शिफ्ट करें तो उन्हें लाभ मिलेगा। वे बिना झंझट दुनिया के किसी भी पीसी या मोबाइल पर हिंदी में टाइप कर पाएंगे।
ऐसा होता है इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट-
ऐसा होता है इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट-
No comments:
Post a Comment