Thursday 17 October 2013

कंप्यूटर पर कैसे लिखें हिंदी

कैसे लिखें हिंदी

किसी कंप्यूटर में जो विंडो एक्सपी से पीछे का संस्करण नहीं हो हिंदी भाषा को सक्रिय किया जा सकता है...उसके बाद इनस्क्रिप्ट की बोर्ड में हिंदी लिखी जा सकती है.... इनस्क्रिप्ट सबसे आसान और वैज्ञानिक की बोर्ड है जिसे कोई भी नया आदमी आधे घंटे में कंप्यूटर पर हिंदी लिखना शुरू कर सकता है...इस की बोर्ड का लेआउट चार्ट देखने के लिए इस लिंक पर जाएं....वैसे यह की बोर्ड इतना आसान है कि बिना ले आउट चार्ट के भी आसानी से याद किया जा सकता है...क्योंकि इसमें क वर्ग...च वर्ग, आदि एक ही की के आसपास हैं....
http://www.bhashaindia.com/Developers/IndianLang/Typingdnagari/dnpages.aspx
जब अपने कंप्यूटर पर हिंदी में सक्रिय करते हैं तो आपके कंप्यूटर में नीचे के बार में एक एक आप्सन बन जाता है...आल्ट शिफ्ट की दबा कर हिंदी और फिर अंग्रेजी में जाया जा सकता है....

ब्लाग लिखने वाले..अपने कंप्यूटर में हिंदी भाषा सक्रिय करें....उसके बाद वर्ड पैड में मजे से हिंदी में कुछ भी लिखते रहें...जब आन लाइन हों तो ब्लाग के विंडो में कापी पेस्ट कर दें...अगर आप किसी साइब कैफे में नियमित बैठते हैं वहां किसी एक सिस्टम पर हिंदी भाषा सक्रिय करवा लें....इस पद्धति में दुनिया के किसी भी कंप्यूटर पर पांच मिनट में हिंदी भाषा को एक्टिवेट किया जा सकता है...बस इसके लिए आपका पीसी विंडो एक्सपी की सीडी मांगता है....कुछ फाइलें कापी करता है और फिर रिस्टार्ट के बाद तैयार हो जाता है...हिंदी विकल्प के साथ....


- विद्युत प्रकाश मौर्य  ( HINDI ON PC ) 

No comments: