Wednesday 23 October 2013

हिंदी में लिखना बहुत आसान

अगर कोई व्यक्ति रोमन में हिंदी लिखता है तो उसे ये लिंक भेजें। 

इसमें रोमन में लिखी स्क्रिप्ट हिंदी मंगल में बदल जाती है।

इसके विंडो पर सीधे रोमन में हिंदी लिखी भी जा सकती है

 जो साथ साथ हिंदी यूनीकोड फांट में बदलती रहती है। 
ये बड़ा ही मजेदार और उपयोगी है। 

ये उन लोगों को लिए मददगार है जिनके कंप्यूटर में
 यूनीकोड हिंदी फांट सक्रिय नहीं है या फिर वे 
इनस्क्रिप्ट की बोर्ड पर टाइपिंग नहीं जानते। 


- इस साइट को आजमाएं।  http://lipik.in/

यहां आप इनस्क्रिप्ट या रेमिंगटन किसी भी की बोर्ड की मदद से आनलाइन हिंदी टाइप कर सकते हैं।

आनलाइन वर्चुअल कीबोर्ड के लिए यहां भी जा सकते हैं। 

---विद्युत प्रकाश 

No comments: