Sunday, 27 October 2013

विंडोज कंप्यूटर में हिंदी सपोर्ट

अगर आप विंडोज कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें हिंदी भाषा में टाइपिंग सक्रिय करने के लिए माइक्रोसाफ्ट की साइट भाषा इंडिया डाट काम की मदद ले सकते हैं। यहां से आप अपने सिस्टम की जरुरत के मुताबिक डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे तो विंडो एक्सपी और विंडो 7 में हिंदी भाषा को कंट्रोल पैनल में जाकर सक्रिय किया जा सकता है, यहां इनस्क्रिप्ट की बोर्ड सक्रिय हो जाता है। पर जो लोग रेमिंगटन या किसी अन्य की बोर्ड से टाइपिंग जानते हैं उनके लिए भाषा इंडिया से डाउनलोड करना विकल्प है।
डाउनलोड के लिए सीधे इस लिंक पर भी जा सकते हैं-
http://www.bhashaindia.com/Downloads/Pages/home.aspx

डाउनलोड करने से पहले ये चेक कर लें कि आपके कंप्यूटर में विंडो का कौन सा वर्जन है और आपका कंप्यूटर कितने बिट का है। वर्जन जानने के लिए  विंडो और पेज ब्रेक बटन दबाएं। या फिर कंट्रोल पैनल में जाकर सिस्टम की जानकारी प्राप्त करें।

HOW TO KNOW BIT of window XP system
Click Start, click Run, type sysdm.cpl, and then click OK.
Click the General tab. The operating system appears as follows:
- For a 64-bit version operating system: Microsoft Windows XP Professional x64 Edition Version appears under System.


- For a 32-bit version operating system: Microsoft Windows XP Professional Version appears under System.

कौन सा वर्जन करें डाउनलोड-

इंडिक इनपुट 1- • 32-bit version of Windows 2000 or Windows XP or Windows Server 2003.

इंडिक इनपुट 2 - 32-bit version of Windows Vista or Windows 7 or Windows Server 2008
• 64-bit version of Windows XP or Windows Vista or Windows 7 or Windows Server 2003 or Windows Server 2008

control panel- all control panel items- systems
यहां से हिंदी इंडिक इनपुट डाउनलोड हो जाएगा। इसे एक्सट्रैक्ट करें। इसके बाद इसका सेटअप चला दें। ये आपके सिस्टम में इंस्टाल हो जाएगा।
कंप्यूटर रिस्टार्ट करें। इसके बाद आपके सिस्टम में स्टार्ट बटन वाले पैनल में इसका आइकोन आ जाएगा। आप अपनी पसंद के कीबोर्ड का चयन कर बड़ी सुगमता से यूनीकोड हिंदी में टाइप कर सकते हैं। 

No comments: