Thursday, 13 September 2018

राष्ट्रीय युवा योजना के शिविरों की झलकियां...

साल 2010 में मुजफ्फरपुर (बिहार)  में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भारत की संतान गीत में हिस्सा अलग अलग राज्यों के प्रतिनिधि। ( फोटो सौजन्य मुकेश झा) 
20 से 25 मई 2015 में करीमनगर आंध्र प्रदेश में आयोजित शिविर में जुटे अलग अलग राज्यों के प्रतिनिधि युवा।



युवाओं के नारे 

देश की ताकत नौजवान
देश की दौलत नौजवान
देश की किस्मत नौजवान
नौजवान जिंदाबाद

दिल्ली हो या गौहाटी, अपना देश अपनी माटी।

कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी।

हाथ लगे निर्माण में, नहीं मांगने नहीं मारने।

नव तरुणाई आई है...सदभावना लाई है

युवा शक्ति की कामना...सदभावना सदभावना

काशी हो या अमृतसर. सारा भारत अपना घर.

जोड़ो जोड़ो – भारत जोड़ो

राज्यों के नारे
आए हम बिहार से..नफरत मिटाने प्यार से
बुद्ध हो या गांधी. लाए प्यार की आंधी.

सोणा फूल गुलाब दा. सारा देश पंजाब दा.


No comments: