बुद्धम शरण गच्छामि
संघम शरण गच्छमि
धम्म शरण गच्छामि
वैदिक
हरि ओम
ईशावास्यम इदम सर्वम यत् किं च जगत्याम जगत।
तेन त्यक्तेन भुंजीथाः मा गध कस्यस्विद् धनम।।
यं ब्रह्मा वरुणेंद्ररुद्रमुतः स्तुन्वन्ति दिव्यै स्तवैः।
वेदैः सांगपदक्रमोपनिषदैः गायंति यं सामगाः।
ध्यानावस्थिततद् गतेन मनसा पश्यंति यं योगिनो
यास्यांतं न विदुः सुरासुरगणा देवाय तस्मै नमः।।
इस्लाम
अउजु बिल्लाहि मिनश्शैता निर्रजीम
बिस्मिल्ला हिर्रहमा निरहीम।
अलहम्दु लिल्हाहि रब्बिल आलमीन
अर रहमानिर रहिम, मालिकी यौमिद्दीन।
ईय्या कनअबुदु व ईयय् कनस्तईन
इहदिनस् सिरातल मुस्तकीम।
सिरातल लजीन अन अम्त अलैहिम.
गैरिल मगदूबि, अलैहिम वलद दुआल्लीन।
आमीन।
बिस्मिल्ला हिर्रहमा निरहीम।
कुलहु अल्लाहु अहद अल्लाहुस्समद्।
लम यलिद वलम युलद्।
लम य कुल्लहू कुफवन अहद्।
पारसी
जरथोस्ती गाथा
मजदा अत मोई वहिश्ता
स्त्रवा ओस्चा श्योथनाचा वओचा
ता तू वहू मनंघहा
आशाचा इषुदेम स्तुतो,
क्षमा का श्रथ्रा अहूरा फेरषेम
वस्ना हइ श्येम दाओ अहूम।।
यहूदी
शमा इजरायल
अदोनाय एलोहिनो,
अदोनाय एखाद।।
ईसाई
अवर फायद हू आर्ट इन हेवन
हॉलोड बी दाय नेम
दाय किंगडम कम, दाय विल बी डन
ऑन अर्थ, एज इट इज इन हेवन
गिव अस दिस डे, अवर डेली ब्रेड
एंड फरगिव अवर ट्रेसपासेज
एंड वी फरगवि दोज हू ट्रेसपास अगेंस्ट अस
एंड लिव अस नॉट इन्टू टेंपटेशन
बट डिलिवर अस फ्राम इवील
फॉर दाइन इज द किंगडम
एंड द पावर अंड द ग्लोरी
फॉर एवर एंड एवर।
एक ओंकार सतनाम, सतनाम
करता पुरुख निरभव निरवैर
अकाल मूरत
अजूनी सेभं गुरु प्रसाद
जप आदि सच जुगादि सच
है भी सच, नानक, हो सी भी सच।।
नानक नाम चड़दी कला
तेरे भणे सर्वत दा भला।।
जैन
णमो अरिहंताणम
णमो सिद्धाणम
णमा आयरियाणम
णमा उलज्झायाणम
णमा लोए सव्वसाहूणां
ऐसो पंच नमुक्कारो सव्व पावप्पणासणो
मंगलाणंच सव्वेसिं पढमं हवइ मंगलम।।
सर्व धर्म प्रार्थना ( हिंदी अनुवाद )
वैदिक
ले जा असत्य से सत्य के प्रति
ले जा तमस से ज्योति के प्रति
मृत्यु से ले जा अमृत के प्रति
चलें साथ और बोलें साथ
दिल से हिल मिल जिएं साथ
अच्छे कर्म करें हम साथ
बैठ के साथ भजें हम नाथ
हो संकल्प समान समान
हो जन जन के हृदय समान
सबके मन में भाव समान
निश्चय सम हों कार्य समान
ताओ
सद्व्यवहार करे जो मुझसे
उनसे सद्व्यवहार करूं
दुर्व्वयहार करें जो उनसे भी
मैं तो सदव्यवहार करूं
दुर्जन को सज्जन करने का
सदाचार उपचार है
द्वेष क्रोध को पिघलाने का
सही तरीका प्यार है।
जैन
क्षमा मैं चाहता सबसे
मैं भी उसको करूं क्षमा
मैत्री मेरी सभी से हो
किसी से वैर हो नहीं
बौद्ध
जीती अक्रोध से क्रोध
साधुत्व से असाधु को
कंजूसी दानसे जीतो
सत्य से झूठवाद को
वैर से न कदापि भी
मिटते वैर हैं कहीं
मैत्री ही से मिटे वैर
यही धर्म सनातन
इस्लाम
दयावान को करूं प्रणाम
कृपावान को करूं प्रणाम
विश्व सकल का मालिक तू
अंतिम दिन का चालक तू
तेरी भक्ति करूं सदा
तेरी मान्यता करूं सदा
दिखा हमें तू सीधी राह
जिन पर तेरी रहम निगाह
ऐसों की जो सीधी राह
दिखा हमें वह सीधी राह
जिन पर करता है तू क्रोध
भ्रमित हुए या है गुमराह
उनके पथ का लूं नहीं नाम
दयावान को करूं प्रणाम
सिक्ख
नाम जपो किरत करो
बांटकर खाओ बंदे
सत्य वहां पर जानिए
जहां हृदय सच्चा होय
मन का मैल उतारे
और तन अच्छा धोय
सत्य वहां पर जानिए
जहां हो सत्य से प्यार
नाम सुन स्थिर रहे मन
वही मोक्ष का द्वार
सत्य वहां पे जानिए
जहां सीख अच्छी होय
दया करके जीव की
कुछ दान धर्म कर देय
सत्य सबकी औषधि
लेते पाप निकाल
नानक कहे सत्य धरे
पावे सत श्री अकाल
पारसी
हे प्रभु तू उत्तमोत्तम,
धर्म संदेशा सुना
ताकि नेकी की राह चल,
मैं तेरी महिमा गा सकूं।
चाहता है जिस मुताबिक
उस मुताबिक तू चला
जिंदगी की ताजगी के
स्वर्ग सुख को पा सकूं।
यहूदी
धन्य प्रभु है नाम तिहारा
नित्य निरंतर सांझ सवेरा
सारे जग से है तू अपार
स्वर्ग से कीर्ति तेरी गुरुतर
स्वर्ग मर्त्य में कोई न तुझसा
सिंहासन पर आरूढ़ जैसा
बैठा यद्यपि इतने ऊंचे
देख रहा करुणा से नीचे।
ईसाई
शांति का वाद्य बना तू मुझे
प्रभु शांति का वाद्य बना तू मुझे
हो तिरस्कार वहां करूं स्नेह
हो हमला तो क्षमा करूं मैं
हो जहां भेद, अभेद करूं
हो जहां भूल मैं सत्य करूं
हो संदेह वहां विश्वास
घोर निराशा वहां करूं आश
हो अंधियारा वहां पे प्रकाश
हो जहां दुख उसे करूं हास
शांति का वाद्य बना तू मुझे
प्रभु शांति का वाद्य बना तू मुझे।
( अनुवादक – नारायण देसाई)
1 comment:
True prayer. We had this prayer in school. I searched for it after a long time. It is really true that good words are forever and we never forget them.
Post a Comment